नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से आज ED फिर करेगी पूछताछ, विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी से आज ED फिर करेगी पूछताछ, विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

DESK: राहुल गांधी आज नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. ED इस मामले में राहुल गांधी से अबतक 30 घंटों तक पूछताछ कर चुकी है. इसके पहले राहुल गांधी  को 17 जून को ED के समक्ष पेश होना था. राहुल गांधी ने ED से 17 जून की तारीख को बढ़ाने की गुजारिश की थी. जिसके बाद ED ने राहुल गांधी को 20 जून का समय दिया था.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ के विरोध में आज भी कांग्रेसी पूरे देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे. आज चौथे चरण के पूछताछ के लिए राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होंगे. ईडी ने राहुल गांधी को 20 तारीख को पेश होने का समन भेजा है. ED ने राहुल गांधी को 17 जून को पेशी के लिए समन दिया था लेकिन राहुल गांधी ने पेशी के डेट को आगे बढ़ाने की मांग की थी।


आपको बता दें कि वायनाड के सांसद राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी कर्यकर्ता पूरे देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं. आज कांग्रेसी नेता इस मुद्दे को लेकर राष्टपति से भी मिलने वाले हैं और ईडी के दुरूपयोग की शिकायत करेंगे. कांग्रेसी नेता ईडी के पूछताछ से नाराज हैंं और केंद्र सरकार की साजिश बता रहे हैं.