1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Jun 2022 05:15:37 PM IST
- फ़ोटो
DESK: नेशनल हेराल्ड मामले में पिछले तीन दिनों से ED की पूछताछ का सामना कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय से तीन दिन का समय मांगा है। इस संबंध में राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर ED से पूछताछ सोमवार तक टालने की अपील की है हालांकि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से फिलहाल इसपर कोई जवाब नहीं आया है।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ED पिछले तीन दिनों से राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। तीन दिनों के भीतर करीब 30 घंटे तक ED की टीम ने राहुल गांधी से सवाल पूछे। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से उन्हें पूछताछ से एक दिन की छूट दी गई थी। ईडी ने शुक्रवार को फिर से पूछताछ के लिए राहुल गांधी को बुलाया था।
अब राहुल गांधी ने ईडी को पत्र लिखकर पूछताछ को पोस्टपोन करने की मांग की है। राहुल गांधी ने ईडी से अनुरोध किया है कि नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी पूछताछ को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाए।इधर, राजधानी दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में कांग्रेसी राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध जता रहे हैं। राजधानी पटना में भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजभवन के बाहर हंगामा मचाया।