नशे में धुत बाइक चालक गिरफ्तार, दस हजार रुपये का काटा गया चालान

नशे में धुत बाइक चालक गिरफ्तार, दस हजार रुपये का काटा गया चालान

NALANDA : बिहार में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि राहत की बात यह है कि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. लेकिन फिर भी सरकार ने एहतियातन लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. 


भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस भी जोरों-शोरों से वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. चेकिंग के दौरान नशे की हालत में बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर बाइक चालक का दस हजार रुपये का चालान भी काटा. 


फिलहाल बाइक सवार को नशे की हालत में ही जेल भेज दिया गया है. और बेन थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.