नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती है 100 साल की बुजुर्ग मां, बोलीं..मोदी मेरा बेटा है, उसने जो काम किया वो मेरे 14 बच्चों ने भी नहीं किया

नरेंद्र मोदी से मिलना चाहती है 100 साल की बुजुर्ग मां, बोलीं..मोदी मेरा बेटा है, उसने जो काम किया वो मेरे 14 बच्चों ने भी नहीं किया

DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जून को भोपाल आने वाले हैं। जहां दो वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बूथ लेवल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में वो शिरकत करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के भोपाल दौरे को लेकर बीजेपी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। पीएम मोदी के भोपाल आगमन को लेकर राजगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव की 100 साल की बुजुर्ग महिला काफी खुश हैं। पीएम मोदी के भोपाल आने की खबर मिलते ही वो अपने बेटे से मिलने के लिए बेचैन है। 


उसका कहना है कि मोदी उनका बेटा है वह अपने बेटे से मिलना चाहती है। माताजी का कहना है कि जो काम मोदी ने उनके लिए किया वो काम उनके सगे 12 बेटों ने भी नहीं किया है। 100 साल की बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसके 12 बेटे और 2 बेटियां हैं लेकिन नरेंद्र मोदी भी मेरा लाल है। मोदी को अपना बेटा इसलिए मानती हूं कि वह मुझे मुआवजा दे रहा है। हर माह गेहूं और पेंशन भी दे रहा है। महिला ने पीएम मोदी से मिलने की इच्छा जतायी है। कहा है कि वो अपनी 25 बीघा जमीन अपने बेटे मोदी को देना चाहती हूं। 


महिला कहती हैं कि नरेंद्र मोदी को उसने टीवी पर कई बार देखा है। जब भी टीवी पर वो आता है तो सब काम छोड़कर बेटे को टकटकी लगाकर देखने लगती है। उसकी दिले ख्वाहिश है कि वो एक बार अपने बेटे मोदी से मिले। उसके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दूं लेकिन यह सपना कब पूरा होगा यह उसे भी मालूम नहीं है। 


बुजुर्ग महिला ने मोदी की लंबी उम्र की कामना की है। वो कहती है कि मेरे 14 बच्चों में मोदी सबसे स्पेशल हैं। वह मेरे जैसे बुजुर्गों को घर दे रहा है खाने-पीने की चीजें दे रहा है और पेंशन भी दे रहा है। हांलाकि उन्होंने पेंशन की राशि बढ़ाए जाने की मांग की है। कहा कि पेंशन बहुत कम मिलता है। महिला ने घर में नरेंद्र मोदी की फोटो लगा रखी है। हर वक्त अपने बेटे को फोटो में निहारती रहती है।