मोदी के खिलाफ खड़ा हुआ बीजेपी का ये सांसद, पीएम के फैसले को बताया मानसिक दिवालियापन

मोदी के खिलाफ खड़ा हुआ बीजेपी का ये सांसद, पीएम के फैसले को बताया मानसिक दिवालियापन

PATNA : भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार के फैसले पर सवालिया निशान लगा दिया है. स्वामी ने ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक उद्यमों को बेचे जाने और भारतीय अर्थव्यवस्था के बिगड़ते हालातों पर निशाना साधा है. स्वामी ने कहा कि ऐसे समय में जब देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है, तब सार्वजनिक उद्यम बेचना मानसिक दिवालियापन का संकेत है. 


स्वामी ने कहा कि ऐसे समय में जब देश की अर्थव्यवस्था में गहरी गिरावट हो रही है, तब ऐसे समय में सार्वजनिक उद्यम को बेचना मानसिक दिवालियापन और हताशा का संकेत है. ये एक अच्छी सोच नहीं है. स्वामी ने आगे कहा कि मोदी सरकार इस बात से कतई इंकार नहीं कर सकती कि 2016 के बाद से ही जीडीपी की ग्रोथ लगातार गिरती जा रही है. सीएसओ के आंकड़े भी इस बात को प्रमाणित करते हैं. 


हालांकि भाजपा सांसद के इस बयान पर कई यूजर्स ने उनकी खिंचाई भी की. एक यूजर ने लिखा कि इन दिनों आपको मोदी सरकार के हर फैसले से दिक्कत होने लगी है. अगर मोदी सरकार इतनी ही बुरी है तो आप राज्यसभा की सदस्यता छोड़ क्यों नहीं देतें.



मालूम हो कि पिछले कुछ सालों से सुब्रमण्यम स्वामी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर रहते हैं और मोदी सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों की आलोचना कर उन्हें मुश्किलों में डालते रहते हैं.