कोलकाता- नारदा मामले में एक्शन पर बवाल, CBI दफ्तर के बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी, सुरक्षाबलों ने किया लाठीचार्ज

कोलकाता- नारदा मामले में एक्शन पर बवाल, CBI दफ्तर के बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी, सुरक्षाबलों ने किया लाठीचार्ज

DESK: बंगाल में नारदा स्टिंग मामले में सीबीआई की एक्शन के बाद बंगाल में राजनीति तेज हो गयी है। मंत्रियों की गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज किया।  


2016 में सामने आए नारदा स्टिंग मामले में बीते दिनो ही राज्यपाल से जांच की इजाजत मिली थी। इस केस में सीबीआई ने सोमवार को टीएमसी के नेताओं के घर पर छापेमारी की थी और उन्हें अपने साथ सीबीआई दफ्तर लेकर आई थी। सीबीआई ने मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत बनर्जी, विधायक मदन मित्रा को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही टीएमसी कार्यकर्ताओं को मिली देखते ही देखते सीबीआई दफ्तार के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।


टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पहले सीबीआई के एक्शन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और हंगामा मचाया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। स्थिति को बिगड़ता देख केंद्रीय सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया। 


टीएमसी कार्यकर्ताओं के हंगामे से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआई दफ्तर पहुंची थी और इस गिरफ्तारी का विरोध किया था। ममता बनर्जी ने इस दौरान यह कहा था कि सीबीआई को उन्हें भी गिरफ्तार करना होगा। 


टीएमसी का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी की ओर से बदली की कार्रवाई की जा रही है। केंद्र के इशारे पर सीबीआई टीएमसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जबकि बीजेपी का कहना है कि जो भी कार्रवाई की जा रही है वह कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। ऐसे में इसे बदले की कार्रवाई कहना बिलकुल गलत है।