NALANDA: बिहार की राजधानी पटना में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. बढ़ती गर्मी से लोग परेशान है. और इसी बीच जी-20 के सदस्य इन दिनों बिहार दौरे पर है. जहां सभी राज्य का भ्रमण कर रहे है. इसी दौरान शनिवार को भीषण गर्मी की चपेट में आने से जी-20 सम्मेलन में शामिल एक भारतीय डेलीगेट की तबीयत बिगड़ गई.
बता दें जी-20 के सभी सदस्य बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय का भ्रमण करने निकले थे. इसी क्रम में एक भारतीय डेलीगेट चक्कर खाकर परिसर में ही गिर गए. जिसके बाद डॉक्टर और एंबुलेंस को बुलाया गया. डॉक्टरों की टीम उनकी जांच पड़ताल कर रही है.
बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं. फिलहाल यूके में रहते हैं. मालूम हो कि जी-20 सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चाइना ,यूरोपीयन यूनियन ,फ्रांस ,जर्मनी, इंडिया, इंडोनेशिया ,इटली, जापान, मेक्सिको, रशिया, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरबिया, साउथ कोरिया, टर्की, यूनाइटेड किंग्डम और USA के प्रतिनिधि शामिल हैं