नंदीग्राम में मतदान के दौरान BJP कार्यकर्ता ने किया सुसाइड, TMC पर परेशान करने का आरोप

नंदीग्राम में मतदान के दौरान BJP कार्यकर्ता ने किया सुसाइड, TMC पर परेशान करने का आरोप

DESK : पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण  में आज सबसे हाईप्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर वोटिंग हो रही है. मतदान के दौरान नंदीग्राम से जो बड़ी खबर यह है कि एक बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी की तरफ से परेशान किये जाने के कारण उसके कार्यकर्ता ने खुदकुशी की है. 


बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में आज नंदीग्राम समेत कुल 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है. मृतक का नाम उदय शंकर है. उदय शंकर के ख़ुदकुशी कर लेने के बाद बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं के आतंक के कारण उनके कार्यकर्ता ने अपनी जान दे दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


आपको बता दें कि बंगाल चुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. हॉट सीट इसलिए क्योंकि यहां से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं.