नालंदा में फाइनल नाइट क्रिकेट मैच का शुभारंभ, जाप नेता राजू दानवीर ने खिलाड़ियों को दी बधाई

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 27 Jul 2023 10:35:26 PM IST

 नालंदा में फाइनल नाइट क्रिकेट मैच का शुभारंभ, जाप नेता राजू दानवीर ने खिलाड़ियों को दी बधाई

- फ़ोटो

NALANDA: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नालंदा के MPS स्कूल द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट मैच 2023 के फाइनल का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। राजू दानवीर ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 


उन्होंने कहा कि युवा खेलों के माध्यम से अपने जीवन को सकारात्मक और समृद्ध बनाने का मार्ग ढूंढ सकते हैं और सामाजिक उत्थान का सहयोग कर सकते हैं। साथ ही युवाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों से भी अवगत होकर देश व समाज के लिए राजनीति में भी सक्रिय होना होगा। 


दानवीर ने इससे पहले आयोजन में शामिल हुए खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विजेता टीम को सम्मानस्वरूप 5,000 और उपविजेता टीम को 25,00 नकद पारितोषिक दिया। वहीं आयोजक श्री चिंटू यादव और कुणाल बनर्जी ने राजू दानवीर को कार्यक्रम में शामिल होने पर सम्मानित भी किया।