ब्रेकिंग न्यूज़

कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान

नालंदा में बोले मंत्री श्रवण कुमार..हर एक व्यक्ति को दी जाएगी सुरक्षा..भला संजय जायसवाल को कैसे छोड़ा जाएगा?

1st Bihar Published by: DEEPAK Updated Sun, 19 Jun 2022 06:12:00 PM IST

नालंदा में बोले मंत्री श्रवण कुमार..हर एक व्यक्ति को दी जाएगी सुरक्षा..भला संजय जायसवाल को कैसे छोड़ा जाएगा?

NALANDA: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हुए बवाल पर बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस स्कीम को लेकर राज्य के नौजवान उग्र हैं। इस पर भारत सरकार को सोचना चाहिए। पिछले चार दिनों से हो रहे हंगामे और उग्र प्रदर्शन पर कहा कि राष्ट्र की संपत्ति का नुकसान हर व्यक्ति का नुकसान है। इस तरह की हिंसा की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। 


वही इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के एक-एक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल जी तो किसी पोलिटिकल पार्टी के राज्याध्यक्ष हैं भला उनकों कैसे छोड़ा जाएगा। सरकार हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी करती है। 


मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में अमन और शांति के लिए बिहार में कानून का राज स्थापित है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है। विरोध करने वालों से यह अपील करना चाहते है कि राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान हर व्यक्ति का नुकसान है। इससे थोड़ा परहेज करना चाहिए। हम यह नहीं कह रहे हैं जो आंदोलन कर रहे हैं वही ये काम कर रहे हैं। हो सकता है कुछ आसामाजिक तत्व घुसकर ये काम कर रहे हो। उस पर भी नजर रखनी चाहिए।


गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम के विरोध में मचे बवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अपनी ही सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ उतरे उपद्रवी बिहार को तबाह करने के फिराक में थे। इस दौरान पुलिस-प्रशासन गैर जिम्मेदार बना रहा। यदि पुलिस प्रशासन सचेत रहती तो उपद्रवियों पर नियंत्रण पाया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 


BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बीजेपी को जानबूझकर निशाना बनाया गया। पार्टी नेताओं पर हमला किया गया यही नहीं बीजेपी कार्यालयों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गयी लेकिन उपद्रवियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज तक नहीं की गई। यही नहीं बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी और खुद मेरे घर को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया। बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय जायसवाल का कहना था कि यह बीजेपी के खिलाफ सुनियोजित साजिश थी। उपद्रव के दौरान बिहार सरकार भूमिका संदिग्‍ध रही। बीजेपी को टारगे‍ट किया गया जबकि पूरे देश में कभी बीजेपी के नेताओं को इस तरह से टारगेट नहीं किया गया।