नालंदा में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

नालंदा में अपराधियों ने एक शख्स को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

NALANDA :  बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात नालंदा जिले के रहुई थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी है. इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर सोमवार को दोनों पक्षों में एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया.


दोनों पक्षों के बीच हुई इस लड़ाई में एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग की. जिसमें एक शख्स को गोली लग गए, गोली लगने के कारण उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उसी घायल अवस्था में आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.