Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar Voter List Revision: बिहार में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का काम अंतिम चरण में, अब तक 98% मतदाता कवर; EC का दावा Bihar News: स्वतंत्रता सेनानी रामधारी सिंह उर्फ जगमोहन सिंह का निधन, देश की आजादी में निभाई थी अहम भूमिका Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: बिहार की सरकारी वेबसाइटों का होगा साइबर ऑडिट, आर्थिक अपराध इकाई ने बनाया बड़ा प्लान Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Crime News: बिहार में घरेलू कलह ने लिया हिंसक रूप, दांतों से पति की जीभ काटकर निगल गई पत्नी Bihar Transport: फिटनेस का फुल स्पीड खेल ! बिहार के ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर 'प्रमाण पत्र' जारी करने में देश भर में बना रहे रिकॉर्ड, गाड़ियों की जांच के नाम पर 'फोटो फ्रॉड इंडस्ट्री' ? Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान Bihar Politics: SIR के मुद्दे पर तेजस्वी के साथ खडे हुए JDU सांसद, निर्वाचन आयोग के फैसले को बताया तुगलकी फरमान
1st Bihar Published by: Updated Sun, 10 Oct 2021 06:21:37 AM IST
- फ़ोटो
NALANDA : फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया साइट पर एक महिला की ओऱ से प्रोपोजल आता है-क्या आपको महिलाओं को खुश करने के लिए प्ले ब्यॉय की नौकरी करनी है. तबीयत रंगीन होगी औऱ पैसे भी अच्छे मिलेंगे. ऐसे मैसेज आने के बाद सैकड़ों लोगों ने जाल में फंसकर अपनी अच्छी खासी रकम गंवायी. अब नालंदा पुलिस ने प्ले ब्यॉय के इस खेल का खुलासा किया है. नालंदा में बैठे ठग महिलाओं की फर्जी तस्वीर लगाकर लडकों को प्ले ब्यॉय बनाने का ऑफर दे रहे थे. ऐसे गोरखधंधे के सहारे ठगों ने मोटी रकम कमा ली.
इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम खेल
ठगी का ये सारा खेल इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर खेला जा रहा था. हम आपको बता दें कि एस्कॉर्ट सर्विस कुछ पश्चिमी देशों में जिस्म व्यापार के लिए महिला या पुरूष उपलब्ध कराने की सेवा देता है. नालंदा के ठगों ने फर्जी इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस शुरू कर दिया. ठगों ने फेसबुक समेत दूसरे सोशल मीडिया साइट पर लड़की की फोटो लगा कर प्रोफाइल बनाया. फिर युवकों को अपना निशाना बनाना शुरू किया. उन्हें प्ले ब्वॉय की नौकरी देने का मैसेज भेजा जाता था. मैसेज में कहा जाता था कि अगर वे महिलाओं को खुश कर देंगे तो उन्हें अच्छे खासे पैसे मिलेंगे. तबीयत भी रंगीन हो औऱ साथ में पैसे भी मिले. कई लोग इस झांसे में पड गये.
नालंदा पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक प्ले ब्यॉय की नौकरी के लिए जो लोग तैयार होते उनके साथ प्लांड तरीके से ठगी शुरू कर दी जाती थी. नालंदा के DSP शिब्ली नोमानी ने मीडिया को बताया कि साइबर ठग वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिये सबसे पहले प्ले ब्वॉय की जॉब देने के लिए ऑडियो रिकॉर्डिंग मैसेज भेजते थे. जो इस नौकरी के लिए तैयार हो जाते थे उन्हें इंडियन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम से लडकियों की तस्वीरें भेजी जाती थीं कि ये लड़कियां प्ले ब्यॉय की सर्विस लेने को तैयार हैं. लडकियों की तस्वीर देखते ही लार टपकाने वाले अपने ही पैसे लुटाने को तैयार हो जाते थे.
डीएसपी ने बताया कि उसके बाद फर्जी दस्तावेज भेजे जाते थे. फिर रजिस्ट्रेशन, वैरिफिकेशन और होटल बुकिंग के नाम से प्ले ब्यॉय की नौकरी चाहने वालों से पैसे मांगे जाते थे. ठग उनसे कहते थे कि प्ले ब्यॉय की नौकरी देने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा फिर पुलिस वेरीफिकेशन भी होगा. महिला जिस होटल में आय़ेगी वहां का खर्च भी प्ले ब्यॉय को देना होगा. बाद में महिला पूरे पैसे का भुगतान कर देगी. ठग आरोपी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, नेट बैंकिंग के जरिये प्ले ब्यॉय बनने को बेताब लोगों से पैसे ऐंठते थे.
नालंदा पुलिस ने ऐसीठगी करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नालंदा के DSP शिब्ली नोमानी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा निवासी पिंटू कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुकेश कुमार, शेखपुरा निवासी गौतम कुमार और नवादा का रहने वाला किशोर प्रसाद शामिल है. पुलिस ने उनके पास से 30 मोबाइल सेट, 31 हजार रुपए कैश और 4 एटीएम कार्ड बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की औऱ पड़ताल कर रही है.