ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics : सिलेंडर वाले नेता जी के पास भड़की ऐसी आग की बिहार वाली क्विक रिस्पॉन्स टीम भी हो गई बेदम, अब दिल्ली वाले डॉक्टर साहब से मिलेगी सही सलाह; लेकिन वजह क्या समझिए Diwali 2025: धनतेरस पर डिजिटल या फिजिकल गोल्ड – किसमें निवेश करना फायदेमंद? जानें कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न Bihar News: त्योहारों में घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार के 6 रूट पर चलेगी दोगुनी स्पेशल ट्रेनें; जान लें पूरी डिटेल Bihar News: बिहार में CISF जवानों से भरी बस सड़क हादसे का शिकार; 35 घायल, 28 को किया गया पटना रेफर Diwali 2025: दिवाली से पहले ही इन लोगों की चमकेगी किस्मत,कर लें यह उपाय Bihar Politics: अमित शाह ने नाराज 'कुशवाहा' को दिल्ली बुलाया, आपात बैठक को RLM सुप्रीमो ने किया स्थगित पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद

नालंदा के बाद छपरा में 6 लोगों की मौत, परिजन कर रहे शराब पीने से मौत का दावा, डीएम बोले..ठंड से हुई मौत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 Jan 2022 02:17:13 PM IST

नालंदा के बाद छपरा में 6 लोगों की मौत, परिजन कर रहे शराब पीने से मौत का दावा, डीएम बोले..ठंड से हुई मौत

- फ़ोटो

CHAPRA: बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नालंदा में जहां जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सारण में छह लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी है। सारण के मकेर थाना क्षेत्र में 6 लोगों की संदेहास्पद मौत के बाद परिजन जहां शराब पीने से मौत का दावा कर रहे हैं तो वहीं पुलिस व प्रशासन शराब से मौत की बात से इनकार कर रहे हैं। 


छपरा के अमनौर में 6 लोगों की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत का मामला सामने आया है। मोहम्मद ईशा के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया है। प्रभावित इलाकों में उत्पाद विभाग की टीम पहुंची। उत्पाद अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं। मुख्यालय ने जांच रिपोर्ट मांगी है। वही  मढ़ौरा के डीएसपी इस घटना को अफवाह बता रहे हैं। वही मृतक रामनाथ राय की पत्नी लालती देवी ने बताया कि काम से लौटने के बाद जनता बाजार में 60 वर्षीय रामनाथ ने शराब पी ली थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। 


वही बुधवार की अहले सुबह मो. इशा ने भी उसी इलाके में शराब पी थी जिसके बाद उनकी भी तबीयत बिगड़ गयी थी और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गयी थी। वही शराब पीने से इसी गांव के 35 वर्षीय पलटन महतो की आंखों की रोशनी गायब हो गयी जिन्हें मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने पुलिस की पोल खोलकर रख दी है। वही दरौली विधायक सत्यदेव राय ने भी पूरी घटना की जानकारी ली और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।   


वही डीएम राजेश मीणा ने बताया कि मृतक की पत्नी ने शराब पीने से पति की मौत की बात कही थी जिसके बाद तत्काल रामनाथ महतो के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम में शराब पीने की बात सामने नहीं आई। मौत का कारण ठंड के कारण हार्ट अटैक होना बताई गई है। कुछ लोगों द्वारा ग्रामीणों को गुमराह कर अफवाह फैलायी जा रही हैं। 


गौरतलब है कि मंगलवार को जहां अमनौर थाना के 45 वर्षीय कृष्णा महतो और 55 वर्षीय रामनाथ महतो के अलावा सिवान के 40 वर्षीय अनिल मिस्त्री की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को मकेर थाना क्षेत्र के नवकाढ़ा गांव के रघु राय के 40 वर्षीय पुत्र भरत राय, कैतुका नंदन गांव के बुटाई राय के 70 वर्षीय पुत्र बृज बिहारी राय के साथ अमनौर थाना के बसंतपुर गांव के 45 वर्षीय मो. ईसा की मौत हो गई।


परमानन्द छपरा गांव के मलिक महतो के 45 वर्षीय पुत्र पलटन महतो, तारा अमनौर गांव के केदार बैठा के 22 वर्षीय पुत्र संजय बैठा के साथ-साथ इसी गांव के मुंद्रिका बैठा के 24 वर्षीय पुत्र सूरज बैठा अस्पताल में भर्ती हैं। जहां सभी का इलाज जारी है। परिजनों ने बताया कि इनकी आंखों की रोशनी भी चली गई है। सबसे खराब स्थिति सूरज बैठा की बतायी जा रही है। उसका इलाज छपरा के निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां स्थिति बिगड़ने के बाद परिजन पटना लेकर गए हैं। वहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 


वहीं  मुजफ्फरपुर के मंसूरपुर में पलटन महतो व संजय बैठा का इलाज चल रहा है। नरसिंहभानपुर गांव के मृत युवक रामनाथ राय के भाई सकलदीप राय एवं पत्नी लालती देवी ने कहा कि बाजार के पास नहरिया पर उनकी मौत देसी शराब पीने से हुई है। सोमवार की शाम वे शराब पीकर घर आए थे। पेट एवं सिर में दर्द की बात कह रहे थे। रात्रि में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों के कहने पर अमनौर पुलिस ने शव को छपरा भेजा। वहां पोस्टमार्टम कराया गया। रामनाथ राज मिस्त्री थे। 


अन्य मृतकों कृष्णा महतो, अनिल मिस्त्री, भरत राय, बृज बिहारी राय एवं इशा का आनन फानन दाह संस्कार करा दिया गया। बृजबिहारी के पुत्र ने इसे स्वभाविक मौत बताया है। वहीं कृष्णा महतो के पुत्र ने ठंड से भरत राय के परिजनों ने बीमारी से और मोहम्मद इशा के पुत्र ने ठंड से मौत की बात कही है। 


थानाध्याक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि मकेर थाना क्षेत्र में शराब पीने से किसी की मौत नहीं हुई है। अमनौर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। हालाकिं पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है। बीडीओ राजेश प्रसाद ने बताया कि शराब से किसी की मौत की जानकारी नहीं है वही मढ़ौरा के डीएसपी ने भी इस घटना को अफवाह बताया है।