नालंदा: ANM के 80 पदों पर 3 महीने के लिए हो रही बहाली, भारी भीड़ के कारण मची अफरा-तफरी, कोरोना गाइडलाइन की भी उड़ीं धज्जियां

नालंदा: ANM के 80 पदों पर 3 महीने के लिए हो रही बहाली, भारी भीड़ के कारण मची अफरा-तफरी, कोरोना गाइडलाइन की भी उड़ीं धज्जियां

NALANDA: बिहार में बेरोजगारी का क्या आलम है इसकी बानगी बिहारशरीफ में देखने को मिली। इन दिनों यहां एएनएम के लिए बहाली चल रही है। जहां महज तीन महीने की नौकरी के लिए रोजाना हजारों की भीड़ उमड़ रही है। हैरानी की बात है कि 80 पदों के लिए निकली बहाली के लिए हजारों महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है। भीड़ ऐसी की इस दौरान दो गज दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। यहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है।  


महिला अभ्यर्थियों के भीड़ की यह तस्वीर बिहारशरीफ के डीआरसीसी भवन की जहां इन दिनों एएनएम की बहाली चल रही है। बिहार के हर कोने से महिला अभ्यर्थी नौकरी की चाह में यहां पहुंच रही है। भले यह नौकरी महज 3 महीने के लिए ही हो लेकिन हर किसी को नौकरी की जरूरत है। एएनएम के 80 पदों के लिए यहां भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ इतनी अधिक थी की फॉर्म जमा करने के दौरान कई महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद डीआरसीसी भवन में आज अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान किसी तरह की व्यवस्था नहीं रहने के कारण अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। हंगामे की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत कराया। 


दरअसल कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व तैयारी को लेकर नालंदा में 80 एएनएम की बहाली की जानी है। जिसके लिए पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में बेरोजगार महिलाएं काउंसलिंग के लिए पहुंची। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण कईयों की तबीयत खराब हो गयी और कई तो बेहोश होकर गिर पड़ी जिससे सेंटर पर अफरा-तफरी मच गयी। 


इंटरव्यू देने आई महिलाओं का कहना है कि यहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एएनएम की काउंसलिग के लिए वे यहां पर आई है। यदि पहले पता रहता कि तीन महिने की नौकरी के लिए इतनी भीड़ उमड़ेगी और इतनी मशक्कत करनी पड़ेगी। तब वह काउंसलिंग के लिए कभी नहीं आती। काउंसलिंग के दौरान यहां किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गयी है। जिससे यहां आने वाली अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज भी एएनएम की बहाली की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ने से व्यवस्था चरमरा गयी और इस दौरान अफरा-तफरी मच गयी।