PATNA: राजधानी पटना के वार्ड 56 स्थित रामकृष्ण नगर में मंगलवार को भूगर्भ नाले की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अब इस मामले पर संज्ञान लिया है। बिहार के मुख्य सचिव, पटना नगर निगम के आयुक्त और पटना एसएसपी को NHRC ने नोटिस भेजा है।
मानवाधिकार आयोग ने मामले में घोर लापरवाही की बात कही है। बता दें कि 11 अप्रैल को जकारियापुर में भूगर्भ नाले की सफाई के दौरान दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी थी। मृतकों की पहचान सुल्तानगंज निवासी 30 वर्षीय मुन्ना रजक और नंदलाल छपरा के रहने वाले एक नाबालिग 14 वर्षीय रंजन रविदास के रूप में हुई थी।
इस घटना को लेकर अन्य मजदूरों में काफी आक्रोश देखा गया था। मजदूरों का कहना था कि ठेकेदार नियमों का पालन नहीं करते हैं जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है। सुरक्षा संबंधी उपकरण नहीं रहने के कारण दोनों मजदूरों की मौत नाले की सफाई के दौरान हुई थी।
आक्रोशित मजदूरों ने मृतकों के परिजनों को नौकरी और मुआवजा दिये जाने की मांग की। अब इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। इस घटना को लेकर आयोग ने बिहार सरकार, पटना नगर निगम और पटना एसएसपी को नोटिस जारी किया है।