PATNA CITY: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब सड़क के किनारे स्थित नाले में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी के माध्यम से नाले से शव को बाहर निकाला गया।
मृतक की पहचान इलाके के ही कल्लू चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है। बताया जाता है कि बीती रात शराब के नशे में धुत मृतक कल्लू चौधरी पेशाब करने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह बड़े नाले में जा गिरा। जिसके बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाने पर लोग इकट्ठे हुए और घटना की सूचना थाने को दी।
जहां पुलिस की टीम ने सफाई कर्मियों की मदद से नाले से निकालने प्रयास किया लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण रात के समय शव को निकला नहीं जा सका। वहीं सुबह में पुलिस की टीम ने फिर से निकालने का प्रयास किया। शव को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गयी। 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर यह आरोप लगाया की समय रहते खोजबीन की जाती तो कल्लू की जान बचायी जा सकती। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।