MUZAFFARPUR :बिहार के मुजफ्फरपुर में नल जल योजनाओं की राशि में गबन का मामला सामने आने के बाद वार्ड सचिव एवं वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
पारू की उस्ती और धरफरी पंचायत के वार्ड सचिव और वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 4 धरफरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 और 12 में नल जल योजना में 4 वार्ड सदस्य और 4 सचिव पर 58 लाख घपले की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
उस्ती पंचायत के वार्ड नंबर 4 और 3 में नल जल योजना की राशि की निकासी कर कर कार्य पूरा कर किए जाने को लेकर वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दूसरी ओर धरफरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 और 12 में नल जल योजना की राशि निकासी कर कार्य नहीं किए जाने को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आलोक श्रीवास्तव ने वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव पर देवरिया थाने में मामला दर्ज कराया है.
इस मामले में बीडीओ ने बताया कि उस्ती पंचायत के वार्ड 3 के सदस्य एवं सचिव के द्वारा 12 लाख और वार्ड 4 के खाते से 13 लाख पचास हजार का गबन किया गया है. साथ ही धरफरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 एक के सदस्य और सचिव के द्वारा 15 लाख और 12 के खाते से 18 लाख की निकासी की गई है. मामला दर्ज होने के बाद इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.