नहीं थम रहा IGIMS विवाद ! सड़क पर उतरे मरीज के परिजन; डॉक्टरों ने ठप किया OPD सेवा

नहीं थम रहा IGIMS विवाद !  सड़क पर उतरे मरीज के परिजन; डॉक्टरों ने ठप किया OPD सेवा

PATNA : मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में आईजीआईएमएस के इमरजेंसी आईसीयू में सोमवार की रात परिजन और चिकित्सक भिड़ गए। दोनों ओर से मारपीट हुई। हथियार भी लहराए जाने की खबरें निकल कर सामने आयी है। उसके बाद अब भी यह विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है बल्कि आज सुबह भी हंगामा जारी है और डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा को बंद कर दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार,आरा की महिला मरीज की मौत से जो बवाल मचा है वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज डॉक्टर ने अस्पताल के ओपीडी को बंद कर दिया है। वहीं, मरीज के परिजनों ने जमकर बवाल शुरू कर दिया और सड़क को पूरी तरीके से जाम कर दिया। आईजीआईएमएस के गेट के ठीक सामने सड़क के दोनों और ब्रैकेटिंग लगाकर आने जाने वाली तमाम गाड़ियों को रोक दिया है। हालांकि, मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस पहुंचकर कर मामले को शांत करवाया है। 


मालूम हो कि, आरा निवासी कुसुम लता देवी को 24 फरवरी को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। मरीज का वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है था।  अस्पताल के उपनिदेशक का कहना था कि उनका किडनी, हार्ट और लंग तीनों फेल हैं। जबकिउनके परिजन सृजनी सिंह इलाज में लापरवाही का आरोप लगा सोमवार रात डॉक्टरों से बहस करने लगी। जबकि डायलिसिस के अनुकूल नहीं पाए जाने पर डायलिसिस नहीं कराया जा रहा था। 


बाद में महिला परिजन रेडियोलॉजिस्ट से उलझ गई बहस करने लगी। महिला डॉक्टर जब परिजन को समझने आई तो वह उनके साथ भी धक्का-मुक्की करने लगी। एक परिजन ने रिवॉल्वर लहराया।  थानेदार ने बताया कि चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हथियार लहराने वाले चंद्रभान को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपित की रिवाल्वर और 20 राउंड गोली और एक मोबाइल जब्त किया गया है। डॉक्टर से बदसलूकी देख मेडिकल छात्र पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई। मरीज के एक परिजन ने रिवाल्वर लहरा दिया। परिजनों का आरोप है मेडिकल छात्रों ने मारपीट की जिससे मामला तूल पकड़ा।