Bihar Crime News: ससुराल आए दामाद की संदिग्ध हालत में मौत, साली के चक्कर में हत्या की आशंका Bihar crime news: बिहार के इस जिले में 3 अपराधी हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी मुंगेर का पुअर हाउस बना मौत का घर, किसी भी वक्त ढह सकता है जर्जर भवन Bihar News: सांप ने काटा, फिर भी मौत को चकमा देकर बाइक से खुद अस्पताल पहुंचा युवक ...जानिए कैसे बचाई जान! Life Style: 'P' अक्षर से रखना चाहते हैं अपने बच्चे का नाम, तो देखें लिस्ट छातापुर में रसोइया की झुलसने से मौत, वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने मदद के बढ़ाए हाथ Life Style: घर का बना हेल्दी समर ड्रिंक पीने से लू लगने का खतरा होगा कम..जानिए रेसिपी और फायदें Vehicle Registration Canceled: परिवहन विभाग ने 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया, लिस्ट में आपकी गाड़ी भी तो नहीं? Bihar Crime News: भूमि विवाद में खूब गरजीं बंदूकें, दो लोगों को गोली लगने के बाद हड़कंप Bihar Transport News: बिहार के 4 जिलों के 'वाहन मालिक' हो जाएं सावधान, यह काम नहीं कराया है और चला रहे वाहन तो ऑटोमेटिक कट जाएगा ई-चालान
28-Dec-2024 12:03 AM
नागपुर नगर निगम (NMC) ने 245 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सिविल इंजीनियर असिस्टेंट, नर्स, जूनियर इंजीनियर, और ट्री ऑफीसर के पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है।
कुल वैकेंसी और पदों की जानकारी:
सिविल इंजीनियर असिस्टेंट – 150 पद
नर्स (GNM) – 52 पद
जूनियर इंजीनियर (Electrical/Electronics) – 39 पद
ट्री ऑफीसर – 4 पद
आवेदन शुल्क:
सामान्य वर्ग: ₹1100
BC/ EWS: ₹900
आवेदन की पात्रता:
जूनियर इंजीनियर: इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन।
सिविल इंजीनियर असिस्टेंट: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
ट्री ऑफीसर: हॉर्टिकल्चर, बॉटनी, या फॉरेस्ट्री में बीएससी और 5 साल का अनुभव।
नर्स (GNM): जीएनएम के साथ 12वीं पास।
सैलरी (Pay Scale):
जूनियर इंजीनियर: ₹38,600 - ₹1,22,800 प्रति माह
नर्स (GNM): ₹35,400 - ₹1,12,400 प्रति माह
ट्री ऑफीसर: ₹35,400 - ₹1,12,400 प्रति माह
सिविल इंजीनियर असिस्टेंट: ₹25,500 - ₹81,100 प्रति माह
चयन प्रक्रिया:
चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
कैसे करें आवेदन:
आवेदन करने के लिए, इच्छुक उम्मीदवार NMC की आधिकारिक वेबसाइट nmcnagpur.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।