पहले महिला डॉक्टर ने 2 बच्चों और पति की हत्या, फिर फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

पहले महिला डॉक्टर ने 2 बच्चों और पति की हत्या, फिर फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड

NAGPUR:  एक महिला डॉक्टर पहले पति फिर दो बच्चों की हत्या की. जिसके बाद उसने खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है. घटना के बाद नागपुर में सभी हैरान है. शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें लिखा है कि मैं जिंदगी से खुश नहीं हूं. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नागपुर के कोराडी इलाके के ओम नगर रहने वाली वाली डॉ. सुषमा राणे और उनके पति धीरज और दो बच्चों घर में मृत पाए गए. डॉक्टर महिला का शव अगले रूम में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. पति और दोनों बच्चों का शव बेडरूम में बेड पर मिला पर पड़ा हुआ था. 

जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो मृतक महिला डॉक्टर की चाची दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके पास उसने यह बात पड़ोसियों को बताई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई. घर में चारों का शव पड़ा हुआ था. घर से दो यूज किया गया सिरिंज बरामद हुआ है. पुलिस जांच में जुटी है कि महिला डॉक्टर ने जहर देकर तीनों की पहले हत्या की या फिर उसने इंजेकशन दिया है. पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.