DESK: कोरोना संकट में लोग अपनी जिंदगी के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं. उसका एक अनोखा मामला सामने आया है .प्रेमी बिना संक्रमण के ही महिला सिपाही के साथ क्वॉरेंटाइन हो गया. जबकि महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आई थी.
महिला सिपाही ने बनाई प्लान
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर की एक अविवाहित महिला सिपाही अपने प्रेमी के साथ क्वॉरेंटाइन होने का खुद उसने प्लान बनाया था. इसको लेकर प्रेमी से बात की तो वह भी तैयार हो गया. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही बजाज नगर थाना में तैनात थी. इस दौरान थाने का सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकल गया. जिसके बाद उसको क्वॉरेंटाइन होने के लिए बोला गया. सिपाही ने कहा कि मेरा पति साथ रहा है. ऐेसे में उससे भी साथ में क्वॉरेंटाइन कर दिया जाए. उसने अपने शादीशुदा प्रेमी को पति बताकर साथ रख ली.
प्रेमी के पत्नी ने किया खुलासा
प्रेमी जब चार दिनों तक अपने घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी परेशान हो गई है. वह पत्नी से बताया कि वह क्वॉरेंटाइन हो गया है. उसकी पत्नी जब क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंची तो पता चला की वह अपनी प्रेमिका के साथ क्वॉरेंटाइन हैं. जब महिला अंदर जाने की कोशिश की जो उससे जाने नहीं दिया गया. परेशान महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस पहुंची तो प्रेमी को बाहर निकला और पकड़कर थाने ले गई. जिसके बाद कोरोना संकट की अनोखी प्रेम कहानी सामने आई. बिना शादी के ही महिला सिपाही ने अपने प्रेमी को पति बताकर कई दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में समय बिताया. बताया जा रहा है कि महिला सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयार में विभाग है.