नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, तेजस्वी ने कहा- सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, तेजस्वी ने कहा- सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई

PATNA: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद ने आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. राजद ने इस बिल को जनविरोधी, गरीब और इंसानियत विरोधी बताया है और इसको रद्द करने की मांग की है.

राजद ने किया ट्वीट

राजद ने इसको लेकर ट्वीट किया कि ‘’जनविरोधी, गरीब विरोधी, इंसानियत विरोधी और संविधान विरोधी नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पहल और न्याय के मसीहा राजनीतिक युद्धबंदी लालू प्रसाद जी की प्रतिबद्धता के आलोक में आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की.’’

तेजस्वी ने कहा-सड़क से लेकर संसद तक लडेंगे

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि ‘’ हम सड़क और संसद से लेकर कोर्ट तक मानवता व संविधान विरोधी नागरिकता संसोधन क़ानून के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे है और आख़िरी दम तक लड़ते रहेंगे. जय हिंद, जय संविधान, जय भारत.’’

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद का बिहार बंद

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में राजद ने 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया है. इसको लेकर सोमवार को महागठबंधन के नेताओं की बैठक पटना के जनशक्ति भवन में  हुई थी. इस बैठक में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी के मुकेश सहनी समेत वाम दलों के नेता शामिल हुए. लेकिन वाम दलों ने 21 दिसबंर को होने वाले राजद के बंद शामिल होने से इंकार कर दिया था. बंद का नेतृत्व तेजस्वी करने वाले हैं. बता दें कि  बिहार, असम, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध हो रहा है.