नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 23 जिलों में 68 नगर निकायों के लिए 28 दिसंबर को होगा मतदान

नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी, 23 जिलों में 68 नगर निकायों के लिए 28 दिसंबर को होगा मतदान

PATNA: बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा। सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। 28 दिसंबर को 68 नगर निकायों के लिए मतदान होगा। 23 जिलों में 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत का चुनाव होगा। पुलिस विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।  


पहले चरण के चुनाव की तरह दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। कुल 28 हजार पुलिस को इस काम में लगाया गया है। जिसमें 6 हजार पुलिस पदाधिकारी और 22 हजार पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजी जीएस गंगवार ने यह जानकारी दी। 


एडीजी जीएस गंगवार ने बताया कि अंतिम और दूसरे चरण का नगर निकाय चुनाव 28 दिसंबर को 23 जिले,17 नगर निगम,2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायतों में होगा। चुनाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। 23 जिलों में 17 महापौर, 17 उप महापौर, 2 नगर परिषद अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष, 49 नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का चुनाव होना है। 


28 दिसंबर को कुल 1529 वार्ड सदस्यों का भी चुनाव होगा। नगर निकाय चुनाव के लिए 3396 मतदान भवन बनाये गये है। जिसमें 7084 मतदान केंद्रों पर चुनाव होगा। एडीजी जीएस गंगवार ने बताया कि नगर निकाय के प्रथम चरण के मतदान की तरह ही स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए करीब 6000 से अधिक पुलिस पदाधिकारी और 22 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। काउंटिंग 30 दिसंबर को 68 मतगणना केंद्रों पर होगी। उन्होंने बताया कि सेकंड और अंतिम फेज के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।