SARAN : बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर दुसरे चरण का मतदान आज हुआ। इस दौरान कई जगहों पर अनियमिता कि खबरें भी सामने आई है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के छपरा से जुड़ा हुआ है। यहां मतदान के दौरान एक प्रत्याशी पर रुपये बांटने का आरोप लगा है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस टीम द्वारा एक शख्स को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, यह वायरल वीडियो में मशरक प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख ललन महतो मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहा था। हालांकि मुख्य पार्षद प्रत्याशी नलीन कुमार उर्फ जेपी की सूचना पर पुलिस ने दोषी उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया है।फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावे की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद अगर नये तथ्य सामने आते हैं तो उस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बता दें कि, बिहार में मतदान के दौरान वोट के बदले नोट का चलन तेजी से बढ़ रहा है। प्रत्याशी चुनाव से ठीक पहले मतदाताओ के पैसों और कपड़ों का प्रलोभन देकर उसका मत अपने पक्ष में करवा लेते हैं। बताया जा रहा है कि, वायरल वीडियों में पूर्व उप प्रमुख ललन महतो मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब हो कि, बिहार के 23 जिलों की 136 नगर निकायों के लिए निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान किया गया है। इसमें 61 लाख 94 हजार 826 मतदाता 11 हजार 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग को लेकर तमाम जगहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। लेकिन, इसके बाबजूद एक उम्मीदवार के मतदाताओं को पैसे देने की घटना हैरान करने वाली है।