नगालैंड में मतदान शुरू; झारखंड से गये IRB जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

नगालैंड में मतदान शुरू; झारखंड से गये IRB जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

DESK: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान  शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच लोग आज वोट डाले जा रहे हैं. वही नागालैंड के वोखा जिले में सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों को लेकर जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया. इस घटना में बस ड्राइवर की मौत हो गई है. सुरक्षाकर्मी और मतदानकर्मी घायल हुए हैं. एक व्यक्ति को गंभीर हालत होने के चलते रेफर किया गया है.  


जानकारी के अनुसार नागालैंड चुनाव के लिए मतदान कर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस में सवार 13 लोग घायल हो गए. घायलों में शामिल एक व्यक्ति की गंभीर हालत होने की वजह उसे रेफर किया गया है. अनियंत्रित बस पहाड़ से खाई में गिरी थी. बता दें रविवार दोपहर करीब 12 बजे नागालैंड के वोखा जिले में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.  


यह बस हादसा उस समय हुआ जब मतदान केंद्र से 10 मिनट की दूरी रह गई थी. हादसे में असम के रहने वाले बस ड्राइवर की मौत हुई है और 13 लोग घायल हुए हैं.  जानकारी के अनुसार घायलों में झारखंड सशस्त्र पुलिस के 8 कर्मी शामिल हैं और नागालैंड सशस्त्र पुलिस का 1 जवान शामिल है.