SEOHAR: बारिश और पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बिहार की अधिकतर नदियां उफान पर आ गई हैं। नीचले इलाको में नदी का पानी फैल रहा है और नदियों में कटाव भी तेजी से कटाव हो रहा है। अब आनन-फानन में नदियों के तटबंधों को मजबूत किया जा रहा है। शिवहर में बागमती नदी में उफान आने के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटी है।
दरअसल, नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से शिवहर में बागमती नदी के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। बागमती नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव से मोहारी गांव में बागमती नदी तटबंध किनारे तेजी से कटाव शुरू हो गया है। मोहारी में तटबंध किनारे हो रहे कटाव से अब तटबंध पर खतरा मडराने लगा है।
आनन-फानन में जिला प्रशासन ने कटाव रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य शुरू किया है। डीएम पंकज कुमार, एसपी अनंत कुमार राय, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार समेत जिला के तमाम पदाधिकारियों ने मोहारी पहुंचकर चलाए जा रहे बाध निरोधी कार्य का जायजा लिया। तटबंध किनारे हो रहे कटाव के रोकने के लिए युद्ध स्तर पर बोरा में मिट्टी भरकर रखा जा रहा है ताकि कटाव को रोका जा सके।
रिपोर्ट- समीर कुमार झा