1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 May 2021 04:50:48 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : इस वक़्त एक बड़ी खबर कटिहार जिले से सामने आ रही है जहां नदी में डूबने से चाचा भतीजे की मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. नदी के पास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. मामला फलका थाना क्षेत्र के बरण्डी नदी का बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, बरण्डी नदी में एक 6 वर्षीय बच्चा नहाने के दौरान अचानक से डूबने लगा तभी उसके चाचा की नजर उसपर पड़ी. बच्चे को बचाने के लिए चाचा ने भी नदी में छलांग लगा दी लेकिन वह भी डूब गया. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को बचाने के काफी कोशिश की गई लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं, मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.