MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में ट्रैक्टर चोर को तालिबानी सजा दी गयी। पीट-पीट कर उसकी हत्या की गई। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
बता दें कि घटना मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के जोगिया गांव का है जहां देर रात गंगा सहनी के दरवाजे पर लगे ट्रैक्टर की चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया फिर हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे चोर की मौत हो गयी।
वही इस घटना की सूचना मिलते ही औराई थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। प्रशिक्षु डीएसपी सह औराई थाना अध्यक्ष अभिजीत अलकेश ने बताया कि इस बात की सूचना मिली थी ट्रैक्टर चोरी करते एक चोर को पकड़ा गया था और पिटाई की गयी थी। घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।