ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले से भी अब उड़ेंगे विमान, सरकार तत्परता से काम में जुटी Bihar Politics : “पहले सब लोग माई किरीया खाइए…", नेताजी का चमत्कार और कोर कमेटी का कमाल, जानिए खास को मंत्री बनाने के जानिए कैसे सेट हुआ फार्मूला Bihar News: सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वाले हो जाएं सतर्क, इस जिले में 58 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान Bihar News: पहली बार बिहार में मल्टी-पोस्ट EVM, छह पदों का होगा एक साथ चुनाव; नोटा सिस्टम खत्म Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन में अब जन्मदिन और प्री-वेडिंग शूट संभव, जानिए कितना रेट और क्‍या हैं शर्तें? Bihar News: बिहार में हसबैंड की गर्लफ्रेंड से वाइफ हो रही परेशान, अब यहां पहुंच रहा हर दिन सैकड़ों शिकायत; जानिए क्या है पूरा मामला SC/ST Act False Case: किसी ने एससी/एसटी एक्ट में आप पर कर दिया है फर्जी केस? ऐसे करें खुद का बचाव.. Bihar Home Minister : गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आवास की बढ़ी सुरक्षा, बंद कमरे में अधिकारियों को दिए गए टास्क और अब अपराधियों का तो ... Bihar News: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने लोगों को किया आगाह Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर ध्वजारोहण: शिखर पर 11 कुंतल फूलों की भव्य सजावट, लेजर लाइट में होगा राम-सीता का जयमाल

MUZAFFARPUR NEWS: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे खेसारी लाल यादव, भीड़ इतनी उमड़ी कि सामान कम पड़ गया

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Oct 2024 03:01:14 PM IST

MUZAFFARPUR NEWS: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे खेसारी लाल यादव, भीड़ इतनी उमड़ी कि सामान कम पड़ गया

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: भारत के पड़ोसी देश नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में कुछ दिन पहले भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। बाढ़ से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया था। कई गांव और घर पानी में डूब गया था। लोग किसी तरह ऊंचे स्थानों पर अपना जीवन काट रहे है। मुज़फ्फरपुर में भी बाढ़ ने कई प्रखंडों में अपना कहर बरपाया है। बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री को बांटने के लिए भोजपुरी सिंगर व एक्टर खेसारी लाल यादव मुजफ्फरपुर के औराई में पहुंचे थे लेकिन लोगों की भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि सामान कम पड़ गया। एक पैकेट के लिए दस लोग छिना झपटी कर रहे थे। 


जब राहत सामग्री खत्म हो गयी तब खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे लोग राहत सामग्री लेने के लिए दौड़ने लगे। आगे-आगे खेसारी लाल की गाड़ी और पीछे-पीछे सैकड़ों की भीड़ देखने को मिली। खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे लोगों को पुलिस कर्मी रोक रहे थे लेकिन वो नहीं मान रहे थे बाद में जब खेसारी लाल की गाड़ी बहुत आगे निकल गयी तब थक हारकर लोग वही रूक गये। लोग कहने लगे कि राहत सामग्री मुझे नहीं मिला। 


बता दें कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद मुज़फ्फरपुर में सबसे पहले बागमती नदी ने औराई कटरा और गयाघाट प्रखंड के तक़रीबन दो दर्जन पंचायतों को प्रभावित किया फिर बागमती नदी का तटबंध सीतामढ़ी जिले में क्षतिग्रस्त हो गया जिसका खासा प्रभाव मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड पर पड़ा। इतना ही नहीं जब बागमती का जलस्तर कम हुआ और लोगों ने राहत की सांस लेना शुरु ही किया था कि तभी लखनदेई नदी ने औराई प्रखंड में कहर बरपा दिया और लखनदेई नदी का तटबंध औराई प्रखंड के राम खेतारी पंचायत में टूट गया जिसके कारण औराई के दर्जनों पंचायत और कटरा के कुछ पंचायत फिर से बाढ़ की चपेट में आ गया। हालांकि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार सहायता पहुंचाई जा रही थी और जगह-जगह सामूहिक किचेन चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई थी। वहीं अन्य जो सुविधायें होती है उसे जिला प्रशासन के द्वारा जमीनी स्तर पर किया गया था। अब तमाम नदियों के जलस्तर में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।


 नीतीश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में 7-7 हजार ट्रांसफर किया है लेकिन लोगों को नुकसान इतना हुआ है कि यह पैसा भी कम पड़ जा रहा है। लोग आज भी राहत और मदद की आस सरकार से लगाए हुए है। वही आज बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुज़फ्फरपुर के औराई प्रखंड भोजपुरी जगत के जानें माने अभिनेता व सिंगर खेसारी लाल यादव सामने आए। बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात कर उन्होंने उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया। खेसारी चैरेटेबल फाउंडेशन (NGO) की ओर से बाढ़ पीड़ितों को बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। वही उनके पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया गया था। हालांकि लोगों की भीड़ इतनी थी कि राहत सामग्री कम पड़ गया। आगे गाड़ी पर खेसारी लाल और उनके लोग जा रहे थे और हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित उनके पीछे-पीछे राहत सामग्री को लेने के लिए दौड़ रहे थे। लोगों की भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि सामान कम पड़ गया। एक पैकेट के लिए दस लोग छिना झपटी कर रहे थे। जब राहत सामग्री खत्म हो गयी तब खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे लोग राहत सामग्री लेने के लिए दौड़ने लगे। आगे-आगे खेसारी लाल की गाड़ी और पीछे-पीछे हजारों की भीड़ देखने को मिली। खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे लोगों को पुलिस कर्मी रोक रहे थे लेकिन वो नहीं मान रहे थे बाद में जब खेसारी लाल की गाड़ी बहुत आगे निकल गयी तब थक हारकर लोग वही रूक गये। लोग कहने लगे कि राहत सामग्री मुझे नहीं मिला।