1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Wed, 20 Jan 2021 07:23:49 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. मंगलवार की देर शाम सरैया थाना क्षेत्र के छितरी रोड में अपराधियों ने पोखरैरा निवासी विक्की कुमार को गोली मार दिया.
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में विक्की को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार विक्की बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. विक्कीको गोली लगने की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आज शाम वह घर लौट रहा था इसी क्रम में अज्ञात अपराधियो ने उसे गोली मारकर भाग निकले. मौके पर पहुंची सरैया थाना की पुलिस ने बताया कि बताया कि एक युवक को गोली लगी है. सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंच घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है. जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.