MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां एक एसकेएमसीएच कर्मी के घर पर अपराधियों ने सिलेंडर बम से हमला किया है.
घटना मुजफ्फरपुर सदर थाना इलाके के सर गणेश दत्त नगर की है. यहां रोड नंबर 4 में तपेश्वर सिंह के मकान पर अपराधियों ने सिलेंडर बम से हमला किया है. इस हमले के बाद अपराधियों ने यहां एक पर्चा भी छोड़ा है.
रोड नंबर 4 में रहने वाले तपेश्वर सिंह के मकान पर सिलेंडर बम से हमला किया गया. इस मोहल्ले में ज्यादातर वकीलों का ही घर है. सिलेंडर बम से हमले के बाद लोगों में दहशत भर गया है. विस्फोट के बाद अपराधियों ने यहां जो पर्चा छोड़ा है, वह गृहस्वामी तपेश्वर सिंह के पोते कन्हैया कुमार के नाम का है. जो देहरादून में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
घटना के बाद मोहल्ले वासी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. घटना तकरीबन 2 बजे देर रात को हुई है और उसके बाद से ही मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं.