मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: SONU SHARAMA Updated Mon, 26 Oct 2020 09:20:28 PM IST

मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR :  जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया में एक युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फ़ैल गई. लीची गाछी इलाके में पेड़ से एक युवक की डेड बॉडी लटकती मिली, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अहियापुर थाना की पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


मृतक की पहचान कोल्हुआ पैगम्बरपुर के रहने वाले शंकर कुमार के रूप में की गई है. शव पास के ही लीची गाछी में पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अहियापुर थाना की पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. 


इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी दी. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि किसी ने जान से मरकर उनके बेटे की लाश को पेड़ से लगका दिया. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.