MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी बेखौफ हो कर बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे उनको रोक पाने में सफल नहीं हो पा रही ैह.
ताजा मामला जिले के कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने आटा चक्की कारोबारी को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घायल की पहचान गांव के नवीन ठाकुर के रुप में हुई है. गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने घायल को आनन फानन में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया,जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते है कटरा प्रभारी दल बल के साथ यजुवार गांव पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं. घायल का भी बयान लिया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 4 बजे सुबह में कोई दरवाजा खटखटाते हुए आवाज दिया और जब वे दरवाजा खोले तो उनपर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. जब तक वे कुछ समझ पाते दो गोली उन्हें लग चुकी थी. उन्होंने बताया कि दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए थे. सभी के चेहरे बंधे हुए थे.