मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, 13 लाख रुपये ग्रामीण बैंक से लेकर भागे डकैत

1st Bihar Published by: SONU SHARMA Updated Thu, 19 Dec 2019 03:36:44 PM IST

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े बैंक में डकैती, 13 लाख रुपये ग्रामीण बैंक से लेकर भागे डकैत

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां अपराधियों ने डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. डकैत दिनदहाड़े मध्य बिहार ग्रामीण बैंक से 13 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. बैंक में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंची है. मामले की छानबीन की जा रही है. 


घटना मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना इलाके की है. जहां कमतौल गांव में डकैतों ने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की एक शाखा पर हमला बोला. मिली जानकारी के मुताबिक 8 की संख्या में आये अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि अचानक से अपराधियों ने बैंक में धावा बोला और 13 लाख रूपए लेकर फरार हो गए. 


बैंक कर्मियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. डकैती की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मुजफ्फरपुर पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.