1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Apr 2024 03:56:52 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में रफ्तार का कहर जारी है। मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित बोलेरो और ऑटो के बीच टक्कर में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज जारी है।
घटना मुजफ्फरपुर ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र के समस्तीपुर मुख्य मार्ग NH-28 स्थित रूपणपट्टी पेट्रोल पंप के पास की है। जहां ऑटो और बोलेरो की टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू की। वही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर सभी घायलों के इलाज में जुटे हैं।