मुजफ्फरपुर के दो मछली कारोबारियों की पीट-पीटकर हत्या, बिजनेस के सिलसिले में आए थे छपरा

मुजफ्फरपुर के दो मछली कारोबारियों की पीट-पीटकर हत्या, बिजनेस के सिलसिले में आए थे छपरा

CHHAPRA: इस वक्त की बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक साथ दो मछली कारोबारियों की हत्या कर दी है। एक साथ दो कारोबारियों की हत्या से हड़कंप मच गया है। दोनों मछली कारोबारी मुजफ्फरपुर के रहने वाले बताया जा रहे हैं। दो दिनों से लापता कारोबारियों का शुक्रवार की देर रात पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र से बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।


मृतक मछली कारोबारियों की पहचान मुजफ्फरपुर के रहने वाले मछली कारोबारी विनोद सहनी और तीमन राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीते 1 दिसंबर को दोनों थोक कारोबारी कारोबार के सिलसिले में मुजफ्फरपुर से छपरा के लिए निकले थे। इसके बाद से दोनों का मोबाइल बंद मिल रहा था। दोनों का फोन बंद आने के बाद परिजनों को अमहोनी की आशंका सता रही थी। परिजन दोनों को तलाश कर रहे थे।


इसी बीच शुक्रवार की देर रात अमनौर पुलिस ने दोनों का शव अमनौर के पहाड़पुर चवर से बरामद किया। बदमाशों ने दोनों की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि दोनों कारोबारियों का मोबाइल गायब हैं। सर्विलांस के जरिए मोबाइल की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने दोनों कारोबारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।