मुजफ्फरपुर पीड़िता के परिजनों से मिले पप्पू यादव, स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को सजा देने की मांग की

मुजफ्फरपुर पीड़िता के परिजनों से मिले पप्पू यादव, स्पीडी ट्रायल के तहत आरोपियों को सजा देने की मांग की

MUZAFFARPUR: एक दिन के लिए नजरबंद किये जाने के बाद जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव आज मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर में जिंदा जलाई गई लड़की की मौत के बाद पप्पू यादव ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों को पप्पू यादव ने हौसला दिया साथ ही दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई का भरोसा भी दिया.


पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी में पप्पू यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. सुशासन राज पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में बेटियों के खिलाफ अत्याचार बढ़ते ही जा रहा है और सीएम नीतीश कुमार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.


पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर केस में स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि वो इस केस के स्पीडी ट्रायल के लिए कोर्ट जाएंगे साथ ही उन्होंने पूरे बिहार की रेप पीड़ित बच्चियों के केस की भी स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की.