PATNA : मुसीबत में फंसे बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल के बचाव में पार्टी सामने आ गयी है। बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाने वाले नेताओं को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दे डाली है।
संगठन प्रभारियों की बैठक में पटना पहुंचे बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष पर लगे आरोपों का बचाव किया है। बीजेपी प्रभारी ने आरोपों को आधारहीन बताते हुए संजय जायसवाल के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात से स्पष्ट तौर पर इंकार किया है। वहीं, बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने कहा है कि मुझे केस की जानकारी नहीं है। कभी-कभी गलत केस भी सच हो जाता है। विपक्ष की ओर से अध्यक्ष पद से इस्तीफा मांगने पर बोले सीपी ठाकुर ने कहा है कि पुलिस ने केस को सच कर दिया है तो संजय जायसवाल के लिए मुश्किल हो सकती है।
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि विपक्ष के नेता खुद कई गंभीर आरोपों से घिरे हुए हैं, दूसरे पर सवाल उठाने से पहले उन्हें अपनी गिरेबां में झांकना चाहिए। आचार संहिता के किसी मामले को इतना तूल देने की जरूरत नहीं है। पुलिस की तरफ से जो सवाल आए होंगे हम उसका सही तरीके से जवाब देंगे।
बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान मारपीट के मामले में संजय जायसवाल पर लगाए गए आरोप सही पाए गए हैं। 18 पन्नों की रिपोर्ट में एएसपी ने आरोपों को सही पाया है। प्रशासन ने संजय जासयवाल समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो कुर्की जब्ती की जाएगी।