SAHARSA : सूबे में क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस महकमा नाकाम साबित हो रही है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस वाले अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
खबर सहरसा है. यहां अपराधियों ने उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात बसनही थाना इलाके की है. बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने उप मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
इस वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.