मर्डर केस में सलमान और उसका भाई अरबाज अरेस्ट, आपसी विवाद के बाद युवक की चाकू गोदकर हुई थी हत्या

मर्डर केस में सलमान और उसका भाई अरबाज अरेस्ट, आपसी विवाद के बाद युवक की चाकू गोदकर हुई थी हत्या

DELHI: हत्या के एक मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक सलमान तो दूसरा अरबाज है। दोनों के ऊपर आरोप है कि आपसी विवाद के बाद उन्होंने दिल्ली के नंदनगरी इलाके में 28 वर्षीय मनीष की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।


दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के नंद नगरी इलाके में मनीष नामक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने दो भाइयो अरबाज और सलमान को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है। दोनों भाइयों की गिरफ्तारी से परिवार में हड़कंप मच गया है।


बताया जा रहा है कि मृतक मनीष अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान उसके दोस्तों का कुछ लड़कों से विवाद हो गया था और मारपीट शुरू हो गई थी। इसी दौरान कथित तौर पर मनीष की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। दोनों आरोपी भाई आपराधिक प्रवृति के हैं।