मुंगेर SP बनते ही लिपि सिंह को मिली चुनौती; अपराधियों ने मुखिया से मांगी 5 लाख की रंगदारी, की ताबड़तोड़ फायरिंग

मुंगेर SP बनते ही लिपि सिंह को मिली चुनौती; अपराधियों ने मुखिया से मांगी 5 लाख की रंगदारी, की ताबड़तोड़ फायरिंग

MUNGER: मुंगेर एसपी का पद संभालते ही अपराधियों ने लिपि सिंह को चुनौती दे डाली है। अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए गौरीपुर के मुखिया से पांच लाख की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की है। 


मामला सफियाबाद थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव का है । जहां मुखिया हेमलता देवी द्वारा सरकारी नाला का निर्माण कराया जा रहा था । लेकिन अपराधियों ने काम कराने के एवज में मुखिया से 5 लाख की रंगदारी मांगी और दहशत फैलाने के लिए मौके पर दर्ज़नों राउंड फायरिंग की । वहीं गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है । इधर एसपी लिपि सिंह ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तरी के लिए फोर्स को भेजा गया है। जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 


बता दें कि एसपी लिपि सिंह ने आज ही मुंगेर एसपी का पदभार ग्रहण किया है।  पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद ही लिपि सिंह एक्शन में दिखी। एसपी लिपि सिंह ने साफ कर दिया कि अब अपराधी यहां से बोरिया-बिस्तर समेट लें। वहीं उन्होनों मनचलों को भी सावधान हो जाने ही हिदायत दी। वहीं उन्होनें कहा कि जल्द ही रणनीति बनाकर अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी भी घटना से अपराधियों के अंदर नये एसपी का खौफ बनता नहीं दिख रहा है।