PATNA : नीतीश कुमार अमित शाह की रैली से डर गए हैं। पिछले 14 साल से एक बार भी विधायकों को समय तक नहीं दिया में और आज खुद बुला रहे हैं। जदयू का कोई भविष्य नहीं बचा है। नीतीश की पार्टी जल्द ही खत्म हो जाएगी। इसलिए वो अपने विधायकों को बुला रहे हैं। नीतीश कुमार ने तो अपना उत्तराधिकारी भी बता दिया है।
दरअसल, बिहार के मुंगेर में अमित शाह की रैली होने के अगले ही दिन सीएम नीतीश कुमार से आज अपने आवास पर पार्टी विधायकों को मिलने का निमंत्रण दिया, जिसके बाद पार्टी के कई विधायक उनसे मिलने पहुंचे। अब इसी मुलकात और अमित शाह की रैली के बाद बिहार की राजनीति में मची हलचल पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अपने प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है। मोदी ने कहा है कि - नीतीश कुमार तो सही तौर पर अमित शाह से डर गए हैं तभी तो जिस पार्टी के विधायकों को पिछले 13 सालों में सीएम से मिलने का समय नहीं मिला आज उस पार्टी के विधायक को सीएम खुद मिलने बुला रहे हैं। हकीकत है कि अब जेडीयू का कोई भविष्य नहीं बचा है। नीतीश कुमार की पार्टी 2024 से 2025 के बाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसलिए उनके विधायकों में भगदड़ न मचे इसके लिए वो सबको मिलने बुला रहे हैं।
वहीं, सुशील मोदी ने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि- कल अमित शाह जी का जो रैली हुआ मुंगेर लोकसभा के अंदर उसपर जो सवाल उठा रहे हैं जेडीयू के लोग तो मैं इतना ही कहूंगा ललन सिंह को हारने के लिए भाजपा का एक अदना सा कार्यकर्त्ता बहुत है। यहां बस कमल का निशान चाहिए। जहां तक बात मुंगेर और बिहार की मदद करें तो केंद्र सरकार ने बहुत मदद किया है। ललन सिंह बताए उनके इलाके में जो फॉरलेन सड़क बन रही है जिसका एक बड़ा हिस्सा उनके अधिकार में हैं फिर भी क्यों नहीं किए।