1st Bihar Published by: saif ali Updated Fri, 08 Jan 2021 12:38:02 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : खबर मुंगेर से है जहां पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मुंगेर के कासिम बाजार थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हथियार तस्करों के पास से पुलिस को भारी तादाद में कारतूस भी मिला है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर में हथियारों की डील होने वाली है और इसके लिए 2 लोगों के बारे में पुलिस को इनपुट मिला था. पुलिस ने इसके लिए जाल बिछाया और छापेमारी कर बरियारपुर निवासी गौतम यादव और सुमित यादव को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों तस्करों के पास से 45 कारतूस बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों तस्कर मुंगेर के हेमजापुर से कारतूस लेकर डिलीवरी देने वाले थे. दोनों गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर पुलिस अब इन के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि मुंगेर आज तक करी का बड़ा केंद्र रहा है.