मुंगेर में बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प, दुकानों में की तोड़फोड़, मौके पर पहुंचे DIG मनु महाराज

1st Bihar Published by: saif ali Updated Sat, 21 Dec 2019 01:37:23 PM IST

मुंगेर में बंद समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प, दुकानों में की तोड़फोड़, मौके पर पहुंचे DIG मनु महाराज

- फ़ोटो

MUNGER : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है मुंगेर से जहां एनआरसी और CAA के खिलाफ राजद के बिहार बंद के दौरान समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हुई है. उपद्रवियों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की है. डीआईजी मनु महाराज खुद सड़क पर उतरकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. टीम इलाके में कैंप कर रही है.


घटना मुंगेर जिले के कोतवाली थाना इलाके की है. जहां एनआरसी और CAA के खिलाफ बिहार बंद के दौरान समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक कई दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की गई है. दुकानों में सामान बर्बाद किये गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. 


उपद्रव की सूचना मिलते ही मुंगेर डीआईजी मनु महाराज खुद मौके पर पहुंचे हैं. उपद्रवियों के ऊपर नकेल कसा जा रहा है. भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात किये गए हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की जा रही है. मनु महाराज ने हालांकि बताया कि फिलहाल स्थिति काबू में है.