Bihar News: असामाजिक तत्वों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को किया खंडित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश Bihar News: वेतन बिल में लापरवाही पड़ी भारी, 14 ब्लॉक अधिकारियों की सैलरी पर लगी रोक Bihar News: अब किरायेदार और ड्राइवर का सत्यापन होगा ऑनलाइन, बिहार पुलिस का डिजिटल पोर्टल तैयार Patna Metro: 15 अगस्त से पटना मेट्रो का परिचालन शुरू, जानें...कौन से रूट पर दौड़ेगी ट्रेन? Bihar News: नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों की बढ़ेगी 27 हजार से 40 हजार तक सैलरी; जानिए... पूरी खबर 10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला
1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Jul 2021 02:04:43 PM IST
- फ़ोटो
DESK : पिछले दिनों देश के जाने माने शायर मुनव्वर राना के बेटे पर फायरिंग की घटना हुई थी. इस मामले में अब यूपी पुलिस बड़ा खुलासा करने जा रही है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि मुनव्वर राना के बेटे ने अपने ऊपर खुद गोली चलवाई. दरअसल राणा के बेटे का मकसद अपने चचेरे भाइयों को फंसाने का था. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
पूरा मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें पूरी घटना कैद थी कि कैसे मुनव्वर राना का बेटा रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा करता है, खुद भी गाड़ी में बैठा रहता है, कुछ देर बाद 2-3 शूटर वहां पहुंचते हैं, गाड़ी का मुआयना कर पेट्रोल पंप के गेट पर फायरिंग कर भाग जाते हैं. कहा जा रहा है कि सीसीटीवी से खुलासे के बाद रायबरेली पुलिस बीती रात मुनव्वर राना के बेटे को पकड़ने उनके घर गई थी लेकिन वह नहीं मिल पाया. पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे सभी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है. इस मामले में मुनव्वर राना के बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है.
पुलिस का कहना है कि रायबरेली के ओम क्लार्क होटल में घटना से पहले मुनव्वर राना के बेटे ने शूटरों के साथ ढाई घंटे तक मीटिंग की थी, रात 12:00 बजे से 2:30 बजे तक तबरेज शूटरों के साथ होटल में मौजूद था. इस मामले में रायबरेली पुलिस ने हलीम, सुल्तान, सतेंद्र तिवारी और शुभम सरकार को गिरफ्तार किया है. बाइक सवार शूटरों में दोनों शूटर रायबरेली में होर्डिंग का काम करने वाले लड़के हैं. ये कई बार जेल जा चुके हैं. पुलिस का कहना है कि तबरेज ने चचेरे भाइयों के हिस्से की जमीन 85 लाख रुपये में बेच दी थी, इस जमीन सौदे पर चचेरे भाइयों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद तबरेज पर पैसा वापस करने का दबाव था.
इससे पहले लखनऊ में मुनव्वर राना के घर देर रात यूपी पुलिस ने दस्तक दे दी. अचानक से यूं पुलिस का आना घरवालों को हैरान कर गया और कई तरह के सवाल भी पूछे गए, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और सिर्फ घर की तलाशी लेते रहे. इस तलाशी पर परिवार ने कई आरोप लगाए हैं.
बता दें कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज राना पर दिन-दहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. बदमाशों ने त्रिपुला के पेट्रोल पंप पर दो राउंड फायर किए, जिसके बाद दोनों गोली उनकी गाड़ी में लगी थी. हमलावर वहां से भागने में कामयाब रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब बड़ा खुलासा कर रही है.