ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराया तेज रफ्तार ट्रक, हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फराह खान की एंट्री से बढ़ा टेंशन, बसीर ने नेहल से तोड़ी दोस्ती Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं Patna News: पटना में JDU-BJP दफ्तर के बाहर धारा 163 लागू, अब प्रदर्शन करने वालों की खैर नहीं

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश - तेजस्वी को बड़ा झटका, AAP ने किया बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Aug 2023 08:20:48 AM IST

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक से पहले नीतीश - तेजस्वी को बड़ा झटका, AAP ने किया बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

- फ़ोटो

PATNA : आम आदमी पार्टी यानी अरविंद केजरीवाल की पार्टी में विपक्षी दल यानी इंडिया के तीसरे चरण की बैठक से पहले बड़ा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी ने नीतीश कुमार के गढ़ यानी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी ने साफ तौर पर कहा है कि वह बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव में मैदान में होगी। इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़नी शुरू हो गई है।


दरअसल, आप महासचिव संदीप पाठक ने दिल्ली में बिहार संगठन के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने माना कि चुनाव लड़ने के लिए एक मजबूत संगठन का होना जरूरी है। इसलिए पहले यहां पार्टी गांव -गांव जाकर अपने संगठन को मजबूत करेगी उसके बाद बिहार में कितने सीट पर चुनाव लड़ना है उसका फैसला करेगी। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यह है कि विपक्षी दल की गठबंधन बिहार से शामिल  जदयू और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आम आदमी पार्टी के इस ऐलान को कितनी गंभीरता से लेती है। 



मिली जानकारी के अनुसार, आप महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हम बिहार में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पार्टी तय करेगी कि कब लड़ना है। हम बिहार में सीधे चुनाव नहीं लड़ सकते, इसके लिए हमें पहले संगठन को मजबूत करना होगा। हमें हर गांव में अपनी कमेटियां बनानी होंगी। हमें संगठन को मजबूत और विस्तारित करने के लिए अभी से मेहनत करनी होगी। बिहार में एक बार जब संगठन मजबूत हो जाएगा तो हम चुनाव लड़ेंगे और जीत भी दर्ज करेंगे।


बताया जा रहा है कि, दिल्ली में AAP की बिहार इकाई के नेताओं की पार्टी मुख्यालय में एक बैठक थी। आप महासचिव संदीप पाठक दिल्ली स्थित आप मुख्यालय में बिहार संगठन के नेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव लड़ने के लिए एक मजबूत संगठन का होना बेहद जरूरी है। यह बिहार का दुर्भाग्य है कि वह गंदी राजनीति के कारण उतना आगे नहीं बढ़ पाया जहां उसे होना चाहिए था। आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी लेकिन इसके लिए एक मजबूत संगठन का होना जरूरी है।


आपको बताते चलें कि, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने और उसे 2024 के लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी समेत 26 विपक्षी पार्टियां एक साथ आई हैं। इन 26 विपक्षी दलों ने लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया या 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' नाम से नया गठबंधन बनाया है। संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में जबकि दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में बुलाई गई थी। अब तीसरी बैठक 31 अगस्त-1 सितंबर को मुंबई में होने वाली है।