तब्लीगी जमातियों को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, साथी जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन

तब्लीगी जमातियों को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर हुए कोरोना पॉजिटिव, साथी जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन

MUMBAI: महाराष्ट्र में तब्लीगी जमातियों और 21 विदेशी नागरिकों को पकड़ने वाले पुलिस इंस्पेक्टर को खुद बीमार हो गए. जब रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले. जिसके बाद तो हड़कंप मच गया. 

साथ में काम करने वाले जवान क्वॉरेंटाइन

साथ में काम करने वाले कई जवानों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इंस्पेक्टर को नासिक के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनके स्वास्थ्य पर स्वास्थकर्मी नजर रखे हुए है. इंस्पेक्टर ने विदेशी नागरिकों के पकड़े वाले अभियान का नेतृत्व किया था. 


इंस्पेक्टर ने अभियान के दौरान 13 बांग्लादेशी और 8 मलेशिया के नागरिकों को पकड़ा था. इसके अलावे वह मंब्रा में स्थिति एक मंस्जिद में छिपे कई तब्लीगी जमातियों को पकड़ा था. इसके बाद सभी पर केस दर्ज किया था. इस दौरान इंस्पेक्टर संक्रमित हो गए. बता दें कि इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात 11 सीआईएसएफ के जवान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे.  भोपाल में कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. वहां पर जवानों ने तब्लीगी जमातियों को पकड़ा था.