घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं लगाने पर हो सकती है गिरफ्तारी

घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं लगाने पर हो सकती है गिरफ्तारी

MUMBAI: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई में घर से बाहर निकलने के बाद सभी को अब मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है. अगर कोई मास्क नहीं लगाता है तो वह गिरफ्तार हो सकता है. 

गाइडलाइन जारी

सीएम उद्धव ठाकरे ने भी सभी लोगों से मास्क लगाने की अपील की है. इसको लागू करने के लिए ग्रेटर मुंबई के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार बाहर निकले वाले सभी लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया. अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


कपड़े का मास्क भी चलेगा

जो गाइड लाइन जारी किया गया है उसके अनुसार सार्वजनिक जगह पर जाने वाले को लगाना जरूरी है. अपने कार या ऑफिस का गाड़ी से सफर कर रहे हैं तो भी लगाना पड़ेगा. अगर आप ऑफिस या किसी जगह पर काम कर रहे हैं या बैठक में शामिल रहे हैं तो मास्क लगाना जरूरी है. आप 3 प्लाई  या कपड़े का मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में 930 लोग कॉरोना पॉजिटिव है जिनका इलाज चल रहा है. 79 लोग इस कोरोना को मात देकर घर लौट गए है. जबकि 69 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.