मुंबई में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में शामिल होगी AAP, सीएम केजरीवाल ने दूर किया सस्पेंस

मुंबई में I.N.D.I.A की तीसरी बैठक में शामिल होगी AAP, सीएम केजरीवाल ने दूर किया सस्पेंस

DELHI: विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली इस बैठक में विपक्ष के कौन-कौन दल शामिल हो रहे हैं इसपर फिलहास स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मुंबई में होने वाली बैठक में शामिल होगी। इस बात की पुष्टि खुद पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की है।


दरअसल, बीजेपी को केन्द्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है। पटना और बेंगलूरू में हुई बैठक की सफलता के बाद अब 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में तीसरी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 26 से अधिक विपक्षी दलों के करीब 80 नेताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इस बार पिछली बैठक से अधिक दलों के मीटिंग में शामिल होने की बात कही जा रही है।


बेंगलुरु में संपन्न हुई दूसरे चरण की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि तीसरी बैठक में गठबंधन के संयोजक और उसके सदस्यों के नाम तय किए जाएंगे। वहीं I.N.D.I.A गठबंधन का लोगों भी सामने आने की संभावना है। अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के बीच कई मुद्दों पर असहमती के कारण इस बात पर संशय की स्थिति थी कि वे मुंबई में होने वाली बैठक में शामिल होंगे या नहीं लेकिन अब यह संशय दूर हो गया है। केजरीवाल ने कहा है कि वे मुंबई में होने वाली बैठक में शामिल होंगे और जो भी रणनीति बनेगी इसकी जानकारी दी जाएगी।