MUMBAI: मुंबई में सोमवार की रात से तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण कई इलाकों में सड़क पर 2-3 फीट पानी जमा हो गया है. जिसके कारण लोकल ट्रेन सेवा को बंद कर दिया गया है. यही नहीं भारी बारिश को देखते हुए इमरजेंसी छोड़ सभी ऑफिस को बंद करने का आदेश दिया गया है.
लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह
मौसम विभाग ने आज फिर भारी बारिश के साथ हाईटाइड को लेकर लोगों को अर्लट किया है. लोगों से बिना जरूरी काम के बाहर नहीं निकने की सलाह दी गई है. बीएमसी के अनुसार हिंदमाता,सायन,खार, माटुंगा में सबवे में चल जमाव हो गया है. 10 घंटे के अंदर 230 मिमी से अधिक बारिश हुई है. आज का दिन और खतरनाक हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि दोपहर तक समुंद्र की ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
ट्रेनें बंद, बसों का रूट बदला
तेज बारिश के कारण मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा बंद हो गई है. जिन इलाकों में सड़कों पर पानी भरा है. उन इलाकों में बस सेवा को बंद कर दिया गया है. कई बस रूटों में बदलाव किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 अगस्त को भी तेज बारिश होगी. 6 अगस्त से ही लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती हैं.